Former Australia all-rounder Shane Watson has lashed out at his country's cricket board for introducing new rules in the upcoming Big Bash League, calling them "gimmicks" and "misguided attempts" to revitalise the T20 event.
क्रिकेट के खेल को रोमांचक बनाने के लिए समय समय पर इसके नियमों में बदलाव किया जाता है या नए नियम लागू किये जाते हैं। अभी हाल ही ऑस्ट्रेलिया के घरेलु टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में कुछ नए नियम लागू किये गए जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 10 दिसंबर से शुरू हो रहे बीबीएल के 10वें टूर्नामेंट में तीन नए नियमों को लागू करने का फैसला किया है जो पावर सर्ज, एक्स फेक्टर खिलाड़ी और बैश बूट हैं। इन्ही नियमों के लागू होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वॉटसन के निशाने पर आ गयी है।
#BBL #ShaneWatson #BBLNewRules